पेयजल समस्या एवं हैण्ड पंप संबंधी शिकायतों के लिए खण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
__
ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पेयजल समस्या एवं हैण्ड पंपों के संधारण संबंधी शिकायतें दर्ज करने हेतु खण्ड स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पेयजल संबंधी शिकायतें दर्ज करने के लिए शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई है।
पेयजल संबंधी शिकायतें दर्ज करने के लिए खण्ड सागर अंतर्गत विकास खण्ड सागर, रहली, बंडा, शाहगढ, देवरी एवं केसली हेतु श्री रमेश अहिरवार (सहायक ग्रेड 3) से 07582224269 एवं श्री टीकाराम गौंड (सहायक ग्रेड 3) 07582224269 पर संपर्क किया जा सकता है।
पेयजल संबंधी शिकायतें दर्ज करने के लिए विकास खंड सागर एवं रहली हेतु श्री अनिल कुमार जैन (समयपालक) से 9039138686 पर एवं श्री के.के.मिश्रा (लेब अटेन्डेट) से 9713333349 पर, विकास खंड देवरी एवं केसली हेतु श्री गोविन्द पटैल (रसायनज्ञ) 7987629115 एवं श्री द्वारका प्रसाद साहू (हैण्ड पंप तकनीशियन) से 8236839510 पर, विकास खंड बण्डा एवं शाहगढ हेतु श्री एस.एन.पान्डेय (समयपालक) से 9981125427 पर एवं श्री सत्य नारायण सिंह (हैण्ड पंप तकनीशियन) से 9926012676 पर संपर्क किया जा सकता है।
विकास खण्ड वार प्रभारी उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के संपर्क नम्बर भी जारी किए गए हैं। जिसमें सागर के लिए श्री आर.आर. अहिरवार से 9827938997 पर, श्री श्वेतॉक चौरसिया से 8225082161 पर एवं श्री व्ही.पी. शुक्ला से 9425437190 पर, रहली के लिए श्री एन.आर. श्रीवास्तव से 9425656265 पर, श्री एच.जी. कोरी से 8839655515 पर एवं श्री आर.डी.त्रिवेदी से 9179532948 पर, बंडा के लिए श्री एस.एल. साहू से 9425425547 पर, श्री मेघराज सिंह से 9993917900 पर एवं के.बी.श्रीवास्तव से 9425425527 पर, शाहगढ़ के लिए श्री के.के. उपाध्याय से 8770991384 पर, देवरी के लिए श्री आर.के.दुबे 9425450906, सुश्री प्रांजलि राय से 7000879501 एवं श्री ऐ.के.गुप्ता से 7389191494 पर एवं केसली श्री एस.के.सिंधई से 9826740803 पर संपर्क किया जा सकता है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड सागर के कार्यपालन यंत्री श्री एलपी सिंह ने बताया कि खण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम में पंजी संधारित की जावेगी, जिसमें प्रतिदिन प्राप्त सभी शिकायतें दर्ज की जावेगी तथा निराकरण हेतु संबंधित सहायक यंत्रियों को अवगत कराया जावेगा । ब्लॉक स्तर पर प्राप्त शिकायतों को संबंधित सहायक यंत्री द्वारा पंजीबद्ध कराकर उनका यथा संभव शीध निराकरण कराया जावेगा । प्रतिदिन की रिर्पोट खण्ड कार्यालय को ई-मेल से भिजवाई जायेगी। ऐसी शिकायतों जो मांग आधारित है, सहायक यंत्रियों द्वारा अपने प्रतिवेदन, प्रस्ताव सहित कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड सागर को भिजवाया जावेगा ।