कांग्रेस ने एक बार फिर किया ब्राह्मणों का अपमान
युवक कांग्रेस के प्रदर्शन की शुरुआत हो रही थी इसी दौरान पूजा की जा रही थी. और एक ब्राह्मण युवक पीछे से निकलकर आगे शंख बजाने के लिए आते हैं. तो शंखनाद पूर्व ही उस ब्राह्मण युवक का वहां पर उपस्थित सभी नेतागण उसका अपमान करना शुरू कर देते हैं. आगे उपस्थित कांग्रेस नेता एक – एक करके उसे धक्का देते जाते हैं.
पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी ने दिया धक्का
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने फोटो खिंचवाने के चक्कर में अपने और कमलनाथ के सामने से ब्राह्मण को हाथ खींच कर धक्का देकर हटाया। और यह माजरा यहीं नहीं रुका इसके बाद ब्राह्मण युवक को कांग्रेस नेता कामनाथ के साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में सभी साइड में करते गए. फिर कहा अब शंख बजाओ.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने परशुराम जयंती के दिन ब्राह्मणों के सम्मान में बड़ी बड़ी बातें की थी जो आज की घटना से उस दिन के सारे उदवोधन फीके हो गए हैं. इस प्रकार ब्राह्मण युवक के अपमान कांग्रेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अब देखना यह होगा कि क्या पूर्व मंत्री व अन्य सभी नेतागण ब्राह्मण युवक से माफ़ी मांगेगे या नहीं। प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने तो अपने बयान में कहा है इस अशोभनीय घटना के लिए ब्राह्मण युवक से माफ़ी मांगनी चाहिए.
ब्राह्मण समुदाय में रोष
यह घटना सामने आने के बाद ही ब्राह्मण समुदाय कांग्रेस पर तमाम प्रकार के आक्षेप लगा रहे हैं. कि कांग्रेस में ब्राह्मणों का सम्मान नहीं किया जाता है.
पहले उन्हें सम्मानपूर्वक बुलाया जाता है फिर उनका अपमान किया जाता है. इस कार्यक्रम में भी 7 ब्राह्मणों को शंखनाद करने के लिए बुलाया गया था. फिर उनका अपमान हुआ, जब ब्राह्मणों का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर बुलाते ही क्यों हैं.
राहुल कोठारी प्रदेश मंत्री बीजेपी
मंत्री राहुल कोठारी कहते हैं कि निश्चित रूप से जिस प्रकार क्रीमीलेयर का फायदा उठाकर विक्रांत भूरिया डॉक्टर बने. सुरेश पचौरी कांग्रेस पार्टी को लगातार ख़त्म करने का कार्य करते रहे हैं. वहां पर ब्राह्मण युवक के साथ इस प्रकार की हरकतें करके कांग्रेस को पतन की ओर ले जा रहे हैं. वहीं हाल ही में परशुराम जयंती के अवसर पर सुरेश पचौरी जी बड़ी बड़ी बातें ब्राह्मणों के हितों के करते पाए गए थे. परन्तु जो आज हरकत की है वह अशोभनीय है इस प्रकार की घटना के लिये सुरेश पचौरी और विक्रांत भूरिया जी ब्राह्मण युवक से स्पष्ट रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी केवल दिखावे के लिए जाति की बात करती है बाकि सभी में अंदर बाहर वैमनस्य भरा हुआ है.