![](https://bundelibauchhar.com/wp-content/uploads/2021/03/c4c340e2-99fb-492f-bea7-52ad571747b3-576x470.jpg)
खबर
बड़ी खबर : छतरपुर जिले में बड़े कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या
छतरपुर। जिले में अपराधियों के बुलंद हौसलों ने एक बार फिर बड़ी वारदात की नींव रख दी। कांग्रेस पार्टी के घुवारा ब्लाक अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । आज शाम 7 बजे बड़ामलहरा के पास एक ढाबा पर दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया है। इस हत्याकांड के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है । इन्द्रप्रताप सिंह परमार उर्फ छोटे राजा घुवारा व्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष थे। जिनकी हत्या की गई है।