खबरबुंदेली

ललितपुरः पं.श्याम बिहारी मिश्र के निधन पर शोकाकुल व्यापारी समाज

ललितपुर। देश के करोड़ों व्यापारियों के मसीहा, मार्गदर्शक, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.श्याम बिहारी मिश्र पूर्व सांसद के निधन पर श्रीजगदीश मार्केट ललितपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पिछले 4 दशकों से पंडित श्याम बिहारी मिश्र ने देश के करोड़ों व्यापारियों की आवाज बनकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार लाठियां खाई तथा जेल की यात्राएं की। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से व्यापारियों का एक मजबूत संगठन देश में खड़ा हुआ। जिस कारण बिक्रीकर, आवश्यक वस्तु अधिनियम, इस्पेक्टर राज जैसे काले कानूनों के मामले में सरकारों को झुकने पर मजबूर किया। वे जीवन पर्यंत व्यापारियों के सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि श्री मिश्र जैसा व्यापारी हित में सोचने वाला व्यक्तित्व अब तक ना तो पहले हुआ है और ना ही आगे होगा। श्री मिश्र ने चार बार लोकसभा सदस्य रहते हुए व्यापारियों की सेवाएं की तथा अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के समय बैटकर के मामले में तीन दिन तक भारत बंद का आह्वान करते हुए सरकार को झुकने पर मजबूर किया। जिस कारण वाजपेई जी ने बैट लागू करने से अपने कदम पीछे खींचे थे। वक्ताओं ने कहा कि व्यापारी नेता श्री मिश्र के निधन से व्यापार जगत को अपूर्ण क्षति हुई है ।उनके जैसे नेता के निधन से संपूर्ण व्यापार जगत अपने आप को अनाथ सा महसूस कर रहा है। आज की श्रद्धांजलि सभा में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर, जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, जिला महामंत्री अनिल जैन, गल्ला मंडी के अध्यक्ष अशोक जैन अनोरा, केदारनाथ तिवारी, महेश सतभैया, पंकज जैन, मनीष जैन, उपेंद्र जैन, राजू नामदेव, मनमोहन पटवा आदि अनेक व्यापारी नेता सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के साथ उपस्थित रहे। बैठक के अंत में ललितपुर जिले के सम्मानित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा.सतीश सुड़ेले, पंडित रामस्वरूप देवलिया, सुनील चौबे पत्रकार, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीज कुरैशी, मोनू पाठक, राजेंद्र रजक, पंकज जैन मेडिकल, सुनील इमलिया,अवनीश बुखारिया की पत्नी तथा पुत्र अर्पित, व्यापारी नेता बॉबी राजा के पिता तथा भाई, पं.राजेंद्र पुरोहित की पत्नी, सरदार जीवन सिंह, विनय सेठ जैसे अनेक व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत होने पर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। आज की श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से उपस्थित व्यापारी नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह शीघ्र ही सीटी स्कैन, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड सेंटर पर जांच की क्षमता बढ़ाने, आईसीयू, वेंटीलेटर चालू करने, रेमदेसीविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button