चिट फंड कंपनियों व ऑनलाइन फ्रॉड सम्बंधित शिकायत निवारण शिविर लगाया गया।
हटा। हटा अनुविभागीय अंतर्गत आने बाले गैसाबाद थाना परिसर में दमोह पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे आज चिटफंड कंपनियों एवं ऑनलाइन फ्राॅड संबंधी शिकायत निवारण शिविर तथा गनेश उत्सव, पर्युषण पर्व व मोहर्रम के पर्व को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे इस वर्ष कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गणेश उत्सव एवं मोहर्रम घरों पर ही मनाने व किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गणेश प्रतिमा अथवा ताज़िये को स्थापित ना किया जाने,प्रतिमा एवं ताज़िये की ऊँचाई अधिकतम ३ फ़ीट से ज्यादा न होने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही बताया की इस कोरोना-संकट की घड़ी में हमारी एकता और ज़िम्मेदार आचरण ही हमारी ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर सकता है।
गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले सभी ग्रामों में जो भी चिटफंड कंपनियों संबंधी शिकायतें हैं उन शिकायत कर्ताओं को बुलाया गया। एसडीओपी हटा नितेश पटेल एवं थाना प्रभारी गैसाबाद संदीप दीक्षित ने सभी को वर्तमान में चल रही चिटफंड कंपनियों द्वारा तरह-तरह के प्रलोभन देकर रुपये लेकर फरार होने तथा ऑनलाइन फ्राॅड की जानकारी दी। फोन पर अपनी निजी जानकारी, आधार नंबर, एटीएम पासवर्ड, ओटीपी आदि ना बताने की जानकारी दी। साथ ही आगामी त्यौहारों में कोरोना संबंधी प्रशासनिक आदेश व निर्देश की भी जानकारी दी
हटा से रवि बिदोल्या की रिपोर्ट