नगर भ्रमण पर निकले मण्डलायुक्त, लोगों से जाना हाल
ललितपुर। मण्डलायुक्त झांसी सुभाषचन्द्र शर्मा ने रात्रि में नगर भ्रमण किया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने घण्टाघर के पास सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाने वाले लोगों से बातचीत की। उन्होंने सब्जी वालों से पूछा कि उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं लिया जाता, साथ ही सब्जियों के दाम भी पूछे गए। इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं की आजीविका के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर मूंगफली ढेले वाले से भी चर्चा कर उसका हालचाल जाना। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि सड़क किनारे रेड़ी, पटरी, सब्जी, फल व मूंगफली विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें, जिससे वे अपनी जीविका का संचालन करते रहें। इसके उपरान्त उन्होंने होटल कपिल का निरीक्षण किया, यहां पर मैनेजर द्वारा बताया गया कि इस होटल में 10 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। यहां पर 10 सी.सी.टी.वी. कैमरे निगरानी हेतु लगाये गए हैं। होटल में ठहरने वाले लोगों से पहचान के रुप में उनका आधार कार्ड या वोटर कार्ड जमा कराया जाता है। मौके पर मण्डलायुक्त ने होटल का गेस्ट रजिस्टर भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान होटल में फस्ट एड बॉक्स नहीं पाया गया, जिस पर फस्ट एड बॉक्स रखवाये जाने के निर्देश दिये गए। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां प्रवेश द्वार पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन यात्रियों का रिजर्वेशन क्लियर होता है, उन्हीं को आने-जाने दिया जाता है। स्टेशन पर सभी जगह कैमरे लगे हुये हैं। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने यात्रियों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना, जरुरतमंद यात्रियों को रैनबसेरा में ठहरने की सलाह दी, साथ ही एक यात्री अमान को रैनबसेरा तक पहुंचाया तथा जरुरतमंद यात्रियों को कम्बल भी वितरित किये। रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के उपरान्त मण्डलायुक्त ने सदर कोतवाली के समीप स्थित रैनबसेरा का भी निरीक्षण किया। यहां पर ठहरने वाले यात्रियों के लिए विद्युत, पेयजल, गद्दे आदि की व्यवस्था पर्याप्त थी, मौके पर यात्रियों से वार्ता करने पर उनके द्वारा रैनबसेरा की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। मौके पर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अनिल कुमार मिश्र के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।