खबरबुंदेली

ललितपुर: मण्डलायुक्त ने करे रैन बसेरा को औचक निरीक्षण, जांचे रजिस्टर

मण्डलायुक्त ने किया रैन बसेरा का औचक निरीक्षण
ललितपुर। आयुक्त झांसी सुभाषचन्द्र शर्मा ने सदर कोतवाली के सामने स्थित रैनबसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैनबसेरा में शरणार्थी पिता-पुत्र मनोज सिंह एवं अभिषेक सिंह अपने पुत्र के ऐडमिशन के लिए आये हुए थे। इस दौरान आयुक्त ने शरणार्थियों के पहचान पत्रों की जांच की साथ ही रैनबसेरा के रजिस्टर का अवलोकन किया। रजिस्टर में शरणार्थियों की आने एवं पहचान पत्रों की प्रविष्ठि थी, परन्तु उनके गंतव्य स्थान का उल्लेख अंकित नहीं पाया गया। साथ ही विगत दिवस रैनबसेरा छोडऩे वाले शरणार्थियों के गंतव्य स्थान एवं जाने का समय अंकित नहीं पाया गया। इस पर सम्बन्धित को रजिस्टर अद्यावधिक रखने एवं समस्त प्रपत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरें संचालित पाए गए। निरीक्षण के समय शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही शौचालयों में साबुन एवं लिक्विड हैंडवॉश रखवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही रैनबसेरा में कोविड के नियमों का पालन कराये जाने पर विशेष बल दिया गया, इसके अलावा रैनबसेरा में आवश्यक फस्टेड दवाएं रखने के निर्देश दिए गए। मौके पर रैनबसेरा के बाहर अलाव जलता हुआ पाया गया। साथ ही रजाई एवं गद्दे उपलब्ध पाए गए। पानी की उपलब्धता हेतु बगल में स्थित महिला रैनबसेरा से सप्लाई होती है, साथ ही हैंडपम्प भी लगा है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि रैनबसेरा में लाइट जाने पर प्रकाश हेतु उचित प्रबंध किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button