डालमिया कॉलोनी में ना नाली है और ना ही पक्की सड़क
मऊरानीपुर गरौठा चौराहा स्थित डालमिया कॉलोनी में न पानी निकलने के लिए नाली है ना ही रोड है। बताया गया है कि यह कॉलोनी ढिम लोनी मौजी में बनी है। मोहल्ले का पानी निकलने के लिए न नाली नहीं बनी है ना ही पक्की रोड डाले हुए हैं जिससे संक्रामक रोग फैलने की पूर्ण संभावना बनी हुई है। जबकि मोहल्ले के सभी लोग शहर का कर अदा कर रहे हैं और विद्युत बिल भी नगरीय क्षेत्र का लग रहा है। इसके बावजूद डालमिया कॉलोनी के निवासियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
आज मोहल्ला वासियों ने उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर नाली निर्माण कराए जाने और पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है। इस मौके पर कुलदीप रावत विजय प्रकाश रमपुरिया जयप्रकाश सोनकिया दिलीप ताम्रकार राम गोपाल गुप्ता इंद्र प्रकाश साहू योगेंद्र प्रताप सिंह सुधांशु अग्रवाल सीपी गुप्ता दिलीप पटवा धर्मेंद्र साहू रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।
✍️राजीव दीक्षित- मऊरानीपुर