विकास कार्यों के संबंध में सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल। बुधनी क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्थानीय युवाओं को औद्योगिक संस्थानों में नियोजन के लिए जिला प्रशासन अपने प्रयासों में वृद्धि करें। रोजगार मेले लगाकर भी युवाओं को विभिन्न रोजगार योजनाओं से जोड़ा जाए।बुधनी में लकड़ी के खिलौनों के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने, लघु व्यवसायियों को लाभान्वित करने, उनके व्यवसाय की कठिनाइयों को दूर करने और अंचल में टॉय क्लस्टर के विकास के कार्य को गति दें। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना और स्ट्रीट वेण्डर्स योजना में लाभ दें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महिला स्व-सहायता समूहों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ें। समूहों को प्रावधान के अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में संचार, विद्युत व सड़क सुविधाओं का विकास करें। संचार कंपनियों के टॉवर स्थापित करने और नए विद्युत उप केन्द्र की स्थापना के प्रस्तावों पर क्रियान्वयन की कार्रवाई की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी उन सड़कों की मरम्मत करें, जो वर्षा काल में क्षतिग्रस्त हुई हैं।