दमोह: मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने भरे नमूने
हर्षित ट्रेडर्स एवं गुप्ता ऑइल मिल का किया औचक निरीक्षण,
विक्रय हेतु संग्रहित सप्त शक्ति तिल का तेल एवं गोपाला ब्रांड सरसों तेल के लिए गए नमूनें
कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान एवं डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ.संगीता त्रिवेदी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी एचआर पांडे, प्रधान आरक्षक अल्जार सिंह एवं कोतवाली स्टाफ के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नया बाज़ार नं-01 उमा मिस्त्री की तलैया स्थित हर्षित ट्रेडर्स पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए सप्त शक्ति ब्रांड तिल के तेल के नमूने तथा हटा रोड, बड़ी देवी मंदिर गेट के पास स्थित गुप्ता ऑइल मिल से गोपाला ब्रांड सरसों तेल के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।