हटा–क्षेत्रो में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने और संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए शासन के निर्देश अनुसार गठन की गई क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य अधिकारियों द्वारा मैदानी क्षेत्रों में अब और अधिक सख्ती से कार्य करना शुरू कर दिया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा व्रतेश जैन ने आज मडियादो पहुंचकर मुख्य बाजारों का भ्रमण किया और व्यवसायियों को दुकानें बंद रखने की कड़ी चेतावनी दी साथ ही सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को भी समझाइश दी। मस्ती से घूम रहे लोगों का पुलिस अमले द्वारा चालान भी काटा गया गांव में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को देखकर भीड के लोग इधर उधर भाग गए।
सीईओ ने बताया कि मडियादो गांव में लगातार व्यापारियों द्वारा कोरोना कर्फ्यू के बावजूद दुकान खोले जाने की शिकायतें मिल रही है। अधिकारियों द्वारा सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। आगामी समय में और अधिक सख्ती से कार्रवाई होगी। अमले में पँचायत समन्वय राजेश पारासर, मडियादो पुलिस थाना से ए एस आई विनोद करोलिया, हमराह स्टाफ, ग्राम पंचायत सचिव स्वदेश त्रिपाठी, सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।