बक्स्वाहा: केंद्रीय दल ने किया बंदर प्रोजेक्ट का मुयायना
छतरपुर/बक्सवाहा: शुक्रवार को केंद्रीय दल ने अल्पकालिक विजिट के दौरान बक्सवाहा की हीरा कंपनी बंदर प्रोजेक्ट का मुआयना किया। पिछले दिनों राज्य सरकार ने एक कंपनी को प्रोजेक्ट नीलाम किया गया था, जो आदित्य बिड़ला ग्रुप द्धारा ली गई थी। छतरपुर जिले के बकस्वाहा की बंदर हीरा खदान 364 हेक्टेयर वनभूमि में है, जिसमें 34. 2 मिलियन कैरेट हीरा होने की संभावना है। इसकी कीमत करीब 55 हजार करोड़ रुपये है। बता दें कि यह भारत सरकार की आईबीएम के अधिकारियों के द्वारा अल्पकालिक विजिट बंदर प्रोजेक्ट, डायमंड कंपनी के लिए किया गया था। इस दौरान वहां पर केंद्रीय अमले के साथ ही जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा एवं तहसीलदार त्रिलोक सिंह की मौजूदगी रहेे।