खबरबुंदेली

केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2020, पढ़िए पूरी जानकारी

केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2020
ललितपुर। केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना जिसमें कक्षा 1 से 5 तक 1000 रू0, कक्षा 6 से 10 तक अधिकतम 10000 रू0, कक्षा 11 व 12 के लिए अधिकतम 13800 रू0, स्नातक व परास्तानक के लिए अधिकतम 8700 रू0, एमफिल व पीएचडी के लिए अधिकतम 15000 रू0 तथा प्रोफेशनल कोर्स के लिए अधिकतम 30000 रू0 वार्षिक तथा एकमुश्त छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान है। यह योजना सभी सरकारी एवं निजी शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र जिनका पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष तथा पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो और अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित है, आवेदन के पात्र है। छात्रवृत्ति का आवेदन ऑनलाइन बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है, जिसकी अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 है। छात्रों का ऑनलाइन आवेदन करवाने की जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्थान के प्रधानाध्यापक की है तथा ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन पत्र का प्रिन्ट के साथ सम्बन्धित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र के साथ अल्पसंख्यक कार्यालय, विकास भवन कमरा नं0 104 में ससमय जमा करवाना आवश्यक है। आवेदनकर्ता की परिवारिक वार्षिक आय प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 1.00 लाख रू0, पोस्ट मैट्रिक के लिए वार्षिक आय 2.00 लाख रू0 तथा प्रोफेशनल कोर्स के लिए वार्षिक आय 2.50 लाख रू0 निर्धारित की गयी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button