चित्रकूट: प्रभारी मंत्री नंदी ने किया गौशाला व पुलिया का औचक निरीक्षण
प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों की सराहना की
चित्रकूट : जनपद प्रभारी मंत्री/ नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एंव हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता,( नंदी जी) के द्वारा कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, नीति आयोग आदि के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक तहसील सभागार राजापुर में संपन्न होने के उपरांत प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी जी) ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिचाई प्रखंड प्रथम कर्वी के सहायक अभियंता से सूची लेकर अपने स्वयं स्थानों को चिन्हित कर गौशाला एवं पुलिया और सैम/ मैम बच्चों का औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान तीनो जगहों पर कार्य अच्छा पाया गया। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों की सराहना की।
इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरें, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी धनंजय सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।