*नहरों की सिल्ट साफ न होने से टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी
*सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न
ललितपुर। सिंचाई बन्धु की बैठक जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय एवं विभिन्न सम्बन्धित विभागों सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, वन निगम एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त नहरों के टेल तक पानी पहुंचा दिया गया है। जल निगम के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुट्टी द्वारा जल निगम द्वारा संचालित परियोजनाओं से सदन को अवगत कराया गया। उपनिदेशक कृषि सन्तोष कुमार सविता द्वारा वर्ष 2018 एवं 2019 खरीफ फसल में किसानों को बीमा का लाभ न मिल पाने के सम्बन्ध में सदन को अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा मनरेगा से नहरों की उत्तम सिल्ट सफाई करायी गयी, जिससे नहरों से शीघ्र ही टेल तक पानी पहुंचा कर सिंचाई करायी गयी। अन्त में सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।