भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 88 रनों से हरा दिया,टर्फ ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 189 रनों के टारगेट के जवाब में 100 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से जीत गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में जेसन होल्डर को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा दिया। पांचवें ओवर में शरमाह ब्रूक्स और डेवोन थॉमस को अक्षर ने पवेलियन भेजा। वहीं 8वें ओवर में कुलदीप यादव ने निकोलस पूरन को आउट किया। रोवमैन पॉवेल और कीमो पॉल को रवि बिश्नोई ने 12वें ओवर में आउट किया। अगले ही ओवर में कुलदीप ने डोमिनिक ड्रेक्स और ओडियन स्मिथ को आउट किया। रवि बिश्नोई ने शिरमोन हेटमायर को 16वें ओवर में आउट किया। इस मैच में सबसे गजब की बात हुई की सरे विकेट स्पिनरों के कहते में गए,ये क्रिकेट इतिहास में पहला रिकॉर्ड हैं की एक मैच में सारे विकेटर स्पिनरों के कहते में गए हो,वहीँ टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच के 14वें ओवर में बिजली कड़कने के कारण मुकाबले को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा। 5 मैचों की श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने चार अनुभवी खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव को इस मैच में आराम दिया तह और अंतिम एकादश में इशान किशन, कुलदीप यादव, पंड्या और श्रेयस की वापसी हुई थी ,वहीँ कप्तान रोहित की जगह टीम की बागडोर हार्दिक पांड्या ने संभाली। क्षेत्ररक्षण में टीम ने किया कमाल का प्रदर्शन किया और पांचवें T20 मैच में वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में 88 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। ओपनिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने मैच में सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली
वहीँ दीपक हुड्डा ने 38 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में 100 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। विंडीज के लिए शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली,चौथे मैच में भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीँ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में तीन-तीन विकेट आये, अय्यर ने जमाई करियर की सातवीं फिफ्टी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भारत की ओर से पारी की शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 4.3 ओवर में 38 रन जोड़े। वहीँ टीम के फिनिशर दिनेश कार्तिक एक बार फिर फेल रहे। वे 9 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 88 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली मैच में भारतीय टीम के लिए एक बार फिर नयी जोड़ी ने पारी का आगाज किया लेकिन इशान टीम में मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे जबकि अय्यर ने आकर्षक शॉट लगाये। वह और हुड्डा जब बल्लेबाजी कर रहे तब टीम 200 से अधिक रन की ओर बढ़ती दिख रही थी।