विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गई भेंस की जान, किसान को हुआ हजारों का नुक़सान
शुक्रवार को थाना नाराहट के गांव डोंगरा खुर्द में ट्रांसफार्मर के विद्युत पोल सपोर्टर तार में करंट आने से डोंगरा खुर्द गांव निवासी एक किसान की पालतू एवं दुधारू भेंस की मौत हो गई। घटना की जानकारी किसान द्वारा थाना नाराहट एवं विधुत विभाग को दे दी गई है।
डोंगरा खुर्द निवासी प्रान सिंह यादव ने थाना नाराहट पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पालतू भेंस शुक्रवार को सुबह के बक्त घर से जंगल की तरफ चरने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में गांव की विद्युत आपूर्ति के लिए रखे ट्रांसफार्मर के विद्युत पोल के सपोर्टर में करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में आने से भेंस की मौके पर ही मौत हो गई। सपोर्टर में आ रहे करंट की सूचना लाइन मेन को दी गई, लाइन बंद होने के बाद भेंस को घटना स्थल से हटायागया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत यह रही की जानवर को करंट लगने से लोगों जानकारी हो गई। अन्यथा वहां पर अक्सर बच्चे खेलते रहते थे वह भी करंट की चपेट में आ सकते थे, जिससे जन हानी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना थाना नाराहट एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। पीड़ित किसान का कहना है की विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उसकी पालतू भेंस की मौत हो गई। दुधारू भैंस की मौत हो जाने से किसान को लगभग पचास हजार रुपए का नुक़सान हो गया है। उसने विभागीय अधिकारियों से सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।