बहुजन समाज पार्टी पथरिया की नरसिंहगढ़ सर्किल मैं बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्किल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि आसाराम चौधरी जिला अध्यक्ष रहे। बैठक का उद्देश्य मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता अभियान में काफी लोगों को सदस्य बनाया गया एवं संगठन मजबूती पर जोर दिया गया। दिनेश चौधरी जिला संगठन मंत्री ने नरसिंहगढ़ सर्किल के प्रभारी की घोषणा की जिसमें मुख्य रुप से महाराज सिंह लोधी विधानसभा महासचिव एवं नरसिंहगढ़ सर्किल के मुख्य सर्किल प्रभारी की घोषणा की एवं मोनू राजपूत प्रेम चौधरी सर्किल प्रभारी की घोषणा की गई। बैठक में उपस्थित भूपेंद्र सोनी प्रभारी विधानसभा पथरिया, सुंदर विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष पथरिया चिंतामन अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष भूरे लाल पटेल कंछेदी अहिरवार कूरे अहिरवार दलुराम चौधरी सेक्टर अध्यक्ष नरसिंहगढ़ कनई अहिरवार सीतानगर गोकलदास बकायन भरोसी अहिरवार राजकुमार अहिरवार। बैठक की अध्यक्षता भगवानदास चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष पथरिया ने की।