कोंच: शीतल कुशवाहा के माधौगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
माधौगढ़ में आयोजित बसपा के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में जैसे ही शीतल कुशवाहा को विधानसभा माधौगढ़ से बसपा प्रत्याशी घोषित किया गया, वैसे ही कोंच के वरिष्ठ व युवा बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। बसपा के देवकीनंदन अंडा, जितेन्द्र राय, आनन्द चौधरी आदि बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शीतल कुशवाहा को माधौगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने पर कहा कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है वह बहुत ही अच्छा निर्णय है, सभी कार्यकर्ता अभी से विधानसभा के चुनाव में जुट जाएं और बहिन जी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए कमर सके लें। हम आपको बताते चलें कि शीतल कुशवाहा काफी समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़ीं थी और पूरे क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए थीं, पार्टी के हर छोटे बड़े कार्यक्रम में वह अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराती थीं। जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनकी मेहनत को देखते हुए शीतल कुशवाहा को माधौगढ़ विधानसभा से बसपा से प्रत्याशी घोषित किया गया है।