झांसी गुरसराय से कोटरा उरई (जालौन) को जोड़ने वाले पुल का विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। बता दें कि कस्बा कोटरा में सालों से अधूरा पड़ा पुल पूर्ण होने पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के द्वारा शुभारंभ हुआ। विधायक एवं जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुल का निरीक्षण करके शुभारंभ किया। पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा 2011 से पुल का शिलान्यास किया गया था और आज पुल बनकर तैयार हुआ। पुल के बन जाने से कस्बा कोटरा से झांसी, गुरसराय, मऊरानीपुर, चिरगांव एवं अन्य जगह तक की दूरी कम समय में पूर्ण होगी और जालौन झांसी की एकमात्र सीमा अब सुविधा से तय होगी।