महरौनी: सुकाडी निवासी छात्र 21 दिना से है लापता
सुकाडी निवासी छात्र हुआ लापता
महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकाड़ी थाना महरौनी जिला ललितपुर के निवासी पन्ना लाल तनय बाबू लाल अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दे कर बताया कि उसका लड़का विजय मोहल्ला लुहरयाना में स्वदेश चौधरी के मकान में किराए से लेकर कक्षा 12 में शांति निकेतन इंटर कॉलेज में अध्ययन कर रहा है। दिनांक 25 नवंबर 2020 को समय 3:30 पर दिन में वह कमरे से अपनी बहन के फॉर्म ऑनलाइन भरवाने रत्नाकर लोकवाणी केंद्र महरौनी पर आया था, लेकिन ऑनलाइन फॉर्म का काम करवाने के बाद न तो वह कमरे पर पहुंचा, ना ही कोचिंग के लिए गया। वह तब से ही लापता है। उसके परिवार वालों ने रिश्तेदारों व परिचित लोगों के यहां जाकर जानकारी की लेकिन लड़के विजय तनय पन्नालाल का आज तक कहीं पता नहीं चला। उसकी उम्र लगभग 18 साल है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पंजीक्रत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।