तालबेहट: कोचिंग से लौट रहे छात्र खों अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भई मौत
कोचिंग से लौट रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
तालबेहट। थाना बार पारोंन चौकी अंतर्गत खैरी डांग और बरोदाडांग के बीच एक अज्ञात वाहन ने कोचिंग से लौटकर घर आ रहे छात्र को टक्कर मार दी जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार लोगो ने बताया कि उक्त छात्र अनुराग पुत्र गुलाब सिंह उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी रजपुरा रोज बरोदाडांग कोचिंग पढ़ने जाता था और कोंचिग पढ़ घर लौट रहा था जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही बार पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। गांव वालों ने बताया कि अनुराग पढने लिखने में काफी होशियार था व बहुत ही मिलनसार था। उसकी मौत की ख़बर जैसे ही परिवार के लोगो को लगी तो घर मे कोहराम मच गया। उसकी मौत से पूरा गांव गमगीन हैं।
✍️रिपोर्ट- सौरभ जैन, तालबेहट