====================
यह रिपोर्ट एक ऐसे युवक की है जिससे शादी का झांसा देकर टीकमगढ़ जिले के जटायु गांव के कुछ दबंग लोगों ने अपने घर बंधक बनाकर कराने लगे घर का काम! सुनील जाटव निवासी भऊआ रामपुरा जिला दतिया का है जो सूरत अपनी मां के पास जा रहा था और भटक गया रास्ता जिसका फायदा उठाया इन दबंग लोगों ने! 8 साल बनाए रखा बंधक ! जब युवक की बंधक होने की सूचना समाज सेवक लाखन सिंह यादव को चली तो उन्होंने अपनी जान पर खेलकर दबंगों के चुंगल से छुड़ाया युवक को! लखन सिंह यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टीकमगढ़ में यह लड़का को बंधक बना कर रखा है तो सूचना मिलते ही उसे मुक्त कराने के लिए वे वहां पहुंचे! युवक इतने दबंग थे कि बिना पुलिस की सहायता से मुक्त कराने में आ रही थी परेशानी! तो पुलिस की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को करा पाए रिहा! युवक के गांव वापस आने पर गांव वालों को बड़ी खुशी हुई! घर लौटने पर युवक का किया गया सम्मान मौके पर पहुंचे भाऊआ रामपुरा थाना प्रभारी भरत सिंह सिसोदिया! जिन्होंने घर वापस आए युवक का बढ़ाया आत्म बल साथ में थारेट थाना प्रभारी सशांश शुक्ला एवं ग्राम के ग्रामवासी रहे उपस्थित