खबर
दमोह: हिंडोरिया नगर के तालाब में 8 वर्षीय बालक का शव मिला
दमोह – हिंडोरिया नगर के वार्ड क्रमांक 01 कंचनपुरा में आशीष अहिरवाल 8 बर्ष निवासी नयागांव थाना नोहटा अपने माता-पिता के साथ आपने फूफा के यहां शादी में आया था जो कि कल दिनांक 06/07/2021 को दोपहर 3:00 बजे से गुम था. जिसकी सूचना उनके पिता देवेन्द्र अहिरवाल ने थाना हिंडोरिया में जानकारी दी और फिर आज दिनांक 07/07/2021 को सुबह 5:30 बजे कंचनपुरा के तालाब में आशीष अहिरवाल का शव मिला. जिसकी सूचना फिर थाना हिंडोरिया को दी. जिसके बाद उपनिरीक्षक एस.के.दुबे आपने स्टाफ के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर शव को तालाब से निकालकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दमोह भेजा गया.