रहली: श्री देव सीताराम न्यास द्वारा श्री देवलिया बुक बैंक का शुभारंभ
रहली। श्री देव सीताराम न्यास की ओर से देवलिया मन्दिर परिसर में श्री देवलिया बुक बैंक का शुभारंभ किया गया। शुरुआत में मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुशील हजारी समेत अतिथियों ने भगवान श्री गणेश विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया। मुख्य अतिथि हजारी ने कहा कि बुक बैंक के जरिये छात्र छात्र अभिभावक पिछले शैक्षणिक सत्र की बुक जो अनुपयोगी समझी जानी लगती हैं उन बुकों को बुक बैंक में दान कर सकते हैं। वे बुक किसी जरूरतमंद के काम आ सकतीं है। उन्होंने कहा हो सकता है कि आपकी अनुपयोगी बुक किसी की जिंदगी संवार दें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन से आग्रह करेंगे कि पिछले सत्र की बुक को ही स्वीकार किया जाए। विशिष्ट अतिथि शरद सराफ ने कहा बुक बैंक का संचालन एक अभिनव पहल है। एड रामकृष्ण चौकसे ने कहा कि ट्रस्ट से ऐसे सेवाकार्य होते रहना चाहिए। यहां स्वास्थ्य केम्प आयोजित किये जाने की जरूरत है। कार्यक्रम को विजय तिवारी, विकास चौरसिया ने भी सम्बोधित किया। संचालन आशीष उपाध्याय आभार मोनू नेमा ने माना। बुक बैंक में 35 छात्र छात्राओं अभिभावकों ने पिछले शैक्षणिक सत्र की बुक दान की। श्री देव सीताराम न्यास की ओर से विद्यादान करने वालों को धन्यवाद पत्र प्रदान किया गया। समाज सेवियों ने बुक बैंक कब संचालन के लिए शैक्षणिक सामग्री कम्पास नगद राशि दान स्वरूप दी। इस दौरान लक्ष्मी उपाध्याय, उमाशंकर सराफ, हरिशंकर प्रजापति, ओमकार गुप्ता, योगेश पटेरिया, कृपा शंकर दुबे, विशाल महार, विवेक चौबे, प्रख्यात चौबे, शिवम यादव, शुभम नामदेव, दामोदर प्रजापति समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।