समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी का रहा सराहनीय योगदान
पन्ना जिले के गुनौर तहसील क्षेत्र के ग्राम महुआ खेड़ा हाल पन्ना निवासी कुमारी आकांक्षा राजा पिता वेंकट सिंह उम्र 17 वर्ष को बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत जरूरत थी। पीड़ित पिता रक्तदान करने से भयभीत थे। जिसके बाद उनके रिश्ते के साडू भाई के बेटे रवि राजा एवं मित्र वाहन चालक प्रदीप शर्मा पिता स्वर्गीय श्री राजाराम शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी मुड़िया पहाड़ द्वारा स्वेच्छा से दो यूनिट रक्तदान समय पर किया गया। जिससे पीड़ित 17 वर्षीय बेटी आकांक्षा राजा के जीवन को बचाया जा सका। रक्त दान दाता प्रदीप शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। पीड़ित जरूरतमंद लोगों को हमेशा समय पर रक्तदान करना चाहिए। इससे जहां मरीज के जीवन को बचाया जाता है वहीं दूसरी ओर स्वयं का शरीर स्वस्थ होता है। इस पुनीत कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी, लैब टेक्नीशियन अभय शर्मा, रामनाथ ओमरे, सौरभ गंगेले का सराहनीय योगदान रहा।