खबर
बरुआसागर: भाजपाइयों ने किया कुँवर मानवेन्द्र सिंह का स्वागत
बरुआसागर- विधान परिषद के पूर्व सभापति कुँवर मानवेंद्र सिंह को पुनः विधान परिषद में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने पर एवं प्रथम नगर आगमन पर नगर के बस स्टैंड पर भाजपाइयों ने ज़ोरदार स्वागत किया।
रविवार को प्रातःकाल नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य कुँवर मानवेन्द्र सिंह का नगर के भाजपाइयों ने
स्थानीय बस स्टैंड पर माल्यार्पण व मिष्ठान्न खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर बृजपाल सिंह राजावत व अमरसिंह कुशवाहा ने शॉल व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर राकेश सुडेले, मृदुल तिवारी, सुनील पांडेय, संदीप जैन, विजय दुबे, सुरेंद्र पुरोहित, अर्पित पुरोहित, मुकेश नायक, धर्मेंद्र तिवारी, अमित सेन, रामेश्वर पाल, वीरेंद्र ठाकुर,रवि ठाकुर, हृदेश चौरसिया, ऋतुराज यादव (प्रधान),जतिन ठाकुर,धैर्य ठाकुर आदि मौजूद रहे।