बुंदेलखंड के बड़े भाजपा नेता का सड़क दुर्घटना में निधन
सागर।
सागर जिले की देवरी विधान सभा से 2018 में भाजपा प्रत्याशी रहे तेजी सिंह राजपूत (कक्का जू) का रायसेन रोड पर देवरी आते समय सडक हादसे मे निधन हो गया। बुंदेलखंड में भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं में उनकी गिनती होती थी। भोपाल से बापिस देवरी लौटते समय रात्रि लगभग 11 बजे रायसेन जिले के गड़ी में स्कॉर्पियो कार को अज्ञात वाहन ने कट मार दिया जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर पलट गई और पेड़ से टकरा गई । जिसमे तेजी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़ी ले जाया गया ।जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर कर दिया गया। यहां भी स्थिति गंभीर होने के कारण रायसेन जिले से एंबुलेंस से भोपाल रिफर किया गया,रिफर के दौरान भोपाल बायपास के पास ककाजू ने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।