टीकमगढ़: 13 वर्ष के बच्चे ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल, खाना बांटकर व पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन
जिले में वैसे तो आपने समाजसेवा करते हुए की व्यक्तियों को देखा व सुना होगा लेकिन मात्र 13 वर्ष के एक बालक पर समाजसेवा का ऐसा जज्बा शायद पहली बार देखा होगा। जी हां टीकमगढ़ निवासी सिफ़तेंन लईक ने आज अपना 13वां जन्मदिन पर राजेन्द्र अस्पताल टीकमगढ़ में आदर्श मानस प्रेरणा समिति में जाकर मरीज़ो व उनके परिजनों के साथ फल व खाना बटकर औऱ उनके साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया गया।
समाज सेवा का ऐसा जज्बा देखकर व मरीजों व उनके परिजनों की सेवा करते हुए अपना 13 वा जन्म दिन मनाया। इस छोटे बच्चे शिफतेंन लईक ने जिला अस्पताल में मरीजों को फ़ल एवं खाना खिलाकर अनूठी मिसाल कायम की। साथ ही अपने जन्मदिन पर पौधे का रोपण लगाकर समाज में एक मैसेज दिया गया कि समाजसेवा की कोई उम्र नहीं होती है। गरीब व परेशानियों से घिरे लोगों की मदद करना ही सबसे अधिक पुण्य का कार्य होता है। इस छोटे से बच्चे से हम सभी समाज के लोगों को सीख लेनी चाहिए कि यदि इंसान का जन्म मिला है तो हर इंसान की मुसीबत में जरूर मदद करनी चाहिए।
✍️रूपेश जैन