चंदेरी: वृद्धा आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया वृद्ध महिला का जन्मदिन
चंदेरी विधानसभा अंतर्गत तहसील ईसागढ़ में अशासकीय संस्था उपरिंग फाउंडेशन द्वारा संचालित अपना घर वृद्धाश्रम में श्रीमती हिरियाबाई अहिरवार का 86वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें वृद्धाश्रम में निवासरत समस्त वृद्धजन व कार्यरत कर्मचारी मौजूद रहे। महामारी कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंशन का विशेष ख्याल रखा गया जिससे की वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजन कोरोनावायरस से सुरक्षित रह सकें ।
श्रीमति हिरियाबाई ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि- मेरे शेष जीवन का घर अब यही है और मैं भगवान से विनती करती हूं कि इस आश्रम में कभी किसी चीज की कमी ना आए ।
वृद्धाश्रम प्रबंधक ने बताया कि यह वृद्धाश्रम उपरिंग फाउंडेशन द्वारा एवं जनसहयोग से चलाया जा रहा है। जब से वृद्धाश्रम खुलने की खबर क्षेत्र में पहुंची है तब से परेशान वृद्धों का आना प्रारंभ हो गया है परन्तु इसमें किसी भी प्रकार का सरकारी सहयोग प्राप्त न होने के कारण सिर्फ विशेष जरूरतमंदों को ही रख पा रहे है। वर्तमान में वृद्धाश्रम में 12 वृद्धजन निवासरत है।
✍️कल्याण अहिरवार की रिपोर्ट