महरौनी कस्बे के समीप सूखा पुलिया के पास बाइक सवार सत्येंद्र कुमार जैन पुत्र अशोक कुमार जैन उम्र 40 वर्ष निवासी कुम्हेडी़ अपने भाई सौरभ के साथ ललितपुर से अपने घर कुम्हेडी़ वापस जा रहा था वही रास्ते में टैक्सी चालक भजन राठौर पुत्र पन्नालाल राठौर निवासी गोविंद नगर ललितपुर उम्र 40 वर्ष महरौनी की ओर से ललितपुर जा रहा था और ऑटो चालक शराब का सेवन करें हुआ था जिस वजह से ऑटो गलत दिशा में चली गई और बाइक से जा टकराई फिर राहगीरों द्वारा टैक्सियों से घायलों को महरौनी चिकित्सालय लाया गया। गंभीर हालत होने के कारण युवकों को जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया गया।