खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी में 1238 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष गर्मी के मौसम में बांदरी में पेयजल की समस्या नहीं आने दी जाएगी और आने वाले समय में हर घर को नल से पानी मिलेगा। जिसके लिए 42 करोड़ रूपए की नल जल योजना स्वीकृति की कार्रवाई जारी है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, जब से देश आजाद हुआ तब से बांदरी के लोगों की मांग थी की बांदरी में महाविद्यालय बनना चाहिए। पर पिछले 70 साल में महाविद्यालय नहीं बना, जब हम मंत्री बने तो हमने सबसे पहले बांदरी में महाविद्यालय स्वीकृत कराया। आज चार सौ से पांच सौ बच्चे महाविद्यालय में पढ़ रहे हैं।
महाविद्यालय की बिल्डिंग कहां बनाएं इसके लिए जगह नहीं थी, इसके लिए हमने थाने की 8 एकड़ जमीन में से 5 एकड़ जमीन महाविद्यालय के लिए आरक्षित करदी। जिस पर जल्द महाविद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। बांदरी में महाविद्यालय बनाने के साथ ही फारेस्ट की जमीन लेकर हमने 4 करोड़ की लागत से बस स्टेण्ड बनाया, जिस पर आज यह कार्यक्रम हो रहा है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बांदरी बड़ा कस्बा था पर विकास नहीं था, बांदरी को हमने नगर पंचायत मंजूर करा दी। बीच में सवा साल आई कांग्रेस की सरकार ने बांदरी को नगर पंचायत से ग्राम पंचायत बना दिया। लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं रहा, ईश्वर भी न्याय करता है, प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आई और हमने बांदरी को नगर पंचायत बनाया। नगर पंचायत के क्या फायदे होते हैं इसका प्रभाव आपको आने वाले समय में पता चल जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पहले अगर कहीं अग्नि दुर्घटना हो जाए तो, या तो खुरई या सागर से फायर लाॅरी आती थी। अब बांदरी में भी फायर लाॅरी उपलब्ध करा दी। सफाई अच्छे से हो इसलिए 5 कचरे की गाड़ियां उपलब्ध हैं। कचरा उठाना है, या जो भी नगर पंचायत के काम हैं उनके लिए हमने दो ट्रेक्टर-ट्राली की व्यवस्था की। जल्द से जल्द नगर पंचायत के लिए एक जेसीबी भी आने वाली है।
मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि, अगर बांदरी नगर पंचायत नहीं बनती तो क्या 1238 मकान स्वीकृत हो पाते। ढाई-ढाई लाख रूपए स्वीकृत हो पाते क्या। कांग्रेस ने तो नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बना दिया था। अब जिनके मकान स्वीकृत हुए हैं उनके खाते में सीधे पैसे डाले जाएंगे। कहीं कोई गड़बड़ी की अशंका नहीं है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, आज 1238 आवासों की स्वीकृति दी है, और अगल हफ्ते तक आवास और स्वीकृत करेंगे। अकेले बांदरी नगर पंचायत में 100 करोड़ के मकान बनेंगे। इससे मजदूरों को भी काम मिलेगा। सीमेंट, गिट्टी, रेत, लोहा, नल का सामान और हार्डवेयर वाले की सामग्री भी बिकेगी। आने वाले समय में हम बांदरी को इतना सुंदर बना देंगे कि सागर से लोग बांदरी देखने आएंगे। कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हम साढ़े 12 एकड़ जमीन फारेस्ट से ले रहें हैं, 12 एकड़ में से खेल मैदान, पार्क, इंडोर जिम, बच्चों के लिए झूले जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्री सिंह नेकहा कि, बांदरी में अभी एक बैंक है और हमारा यह प्रयास है कि एक बैंक और हो जाए। तो बांदरी के नागरिकों को सुविधा होगी। बांदरी में चार जगह पब्लिक टायलेट बनाएंगे जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा और सामुदायिक टायलेट भी बनाए जाएंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, बांदरी क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी, सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हमने उल्धन बांद से जोड़ दिया हैं। हर गांव में पाईप लाईन के माध्यम से पानी की सप्लाई होगी। बीना नदी एवं बण्डा के पास उल्धन बांद, ये दोनों बांध हमने स्वीकृत कराए थे। दोनों का काम चल रहा है, जैसे ही काम पूरा हो जाएगा। तो सप्लाई चालू हो जाएगी, खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक भी गांव ऐसा नहीं रहेगा जिसको पानी की समस्या होगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आश्रय योजना अंतर्गत 650 पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 1238 आवास स्वीकृति, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 465 शौंचालय स्वीकृति, शासन स्तर की अनेक पेंशन योजना में 25 हितग्राहियों को लाभ, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत 137 हितग्राहियों को लाभ, बांदरी में धसान नदी पर जल आवर्धन योजना हेतु 42 करोड़, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य अंतर्गत निकाय क्षेत्र के समस्त वार्डों में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 1 करोड़ 3 लाख, विशेष निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़, विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य 3.27 करोड़, विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण कार्य 33 लाख, नवीन नगर परिषद् भवन हेतु 1 करोड़, पार्क निर्माण हेतु, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 5 टाटा मैजिक, दो ट्रेक्टर दो ट्राली एवं दो टिपर हेतु 60 लाख, जेसीबी स्काई लिफ्ट हेतु 40 लाख की स्वीकृति सहित अनेक विकास कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष डाॅ. सुखदेव मिश्र, एसडीएम खुरई, तहसीलदार खुरई, सीएमओ बांदरी, जनपद सीईओ मालथौन, अध्यक्ष नगर पंचायत बांदरी देशराज जी, उपाध्यक्ष देवीदयाल कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, जनपद उपाध्यक्ष रीतेश जैन, पूर्व जनपद अध्यक्ष केशरी सिंह, वरिष्ठ नेता अशोक कुमार जैन, दिलीप सिंह ठाकुर, जोधन सिंह ठाकुर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अवध सिंह, महेन्द्र यादव, अजय राजपूत, विश्वनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह मुहली, राजेन्द्र कुमार जैन, राजा राजपूत, उदयपाल सिंह, संतोश सिंह, सुरेन्द्र ठाकुर, नरेश जैन, बंटी राजपूत, सनद साहू, मकसूद अली, अनिल पाराशर, रामनरेश राय, राजेश राय, कुलदीप राय, लक्ष्मीकांत मुड़ोतिया, सुल्तान सिंह पिथौली, कृपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अनेक भाजपा नेता सहित आमजन उपस्थित थे।