आस्थाखबर

अयोध्या में आज आस्था का नया सूर्योदय…

अयोध्या में आज आस्था का नया सूर्योदय
-भूमिपूजन की पूर्व संध्या पर 3 लाख 51 हजार दीपों से जगमगाई अयोध्या
-भूमि पूजन के बाद अयोध्या से देश-दुनिया के नाम होगा प्रधानमंत्री का सम्बोधन

12:15:15 यही वो घड़ी है आज के दिन की जिसकी प्रतीक्षा सदियों से प्रत्येक रामभक्त कर रहा था। सदियों का संघर्ष, कई पीढ़ियों का आत्मोत्सर्ग आज उस समय फलीभूत हो जाएगा जब प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों द्वारा भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन होगा। 15 सेकण्ड के अभिजीत मुहूर्त में जिसमें भगवान राम ने भारत भूमि पर अवतार लिया था उसी मुहूर्त में आज मध्याह्न 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड पर प्रधानमंत्री भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का श्रीगणेश करेंगे।
अयोध्या में राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले अयोध्या ‘राममय’ हो गई है। हर तरफ पीले रंग से सजे घरों और मंदिरों के भवन अयोध्या में आस्था के नए सूर्योदय का संकेत दे रहे हैं।
धर्मनगरी की सड़कों और गलियों में रामचरित मानस की चौपाइयां गूंज रही हैं। विभिन्न आश्रमों और मंदिरों में संतों के साथ श्रद्धालु रामधुन का गायन कर भावविभोर हो रहे हैं। लग रहा है मानो दीवाली है या फिर होली पर्व जैसा उल्लास हर तरफ छाया हुआ है।
श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए कार्यारम्भ का भूमि पूजन होने में अब कुछ ही घंटे ही शेष है। मंदिर शिलान्यास की पूर्व संध्या पर दीप मालाओं से सजी हुई रामनगरी ऐसी लगी कि जैसे अपने प्रभु श्रीराम को पुकार रही हो। ऐतिहासिक तिथि 05 अगस्त की पूर्व संध्या पर अयोध्या के हर घर में दीप जले।
इस अवसर पर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का विशेष आयोजन किया गया। अयोध्या धाम में करीब तीन लाख, 51 हजार दीपक जलाए गए। पहला दीप श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला दरबार में जलाया गया। इसके बाद पूरी रामनगरी दीपों की रोशनी से नहाई दिखी। लोगों ने घरों के बाहर रंगोली भी सजाई है। हर मंदिर में रामचरित मानस की चौपाइयां और दोहों का गायन हो रहा है।

अवध विश्वविद्यालय के नेतृत्व में वॉलिंटियर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राम की पैड़ी में शाम 7:11 पर मुहूर्त के अनुरूप दीपोत्सव की शुरुआत की। बुधवार पांच अगस्त को भी दीपोत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर भी दीप जलाए गए। श्रीराम नगरी में साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र केसरिया, पीताम्बरी समेत अलग रंगों में स्नान करता दिखाई पड़ रहा है। सड़क के दोनों किनारों के भवन पीले रंग में हैं। उन पर रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं। इस पूरे क्षेत्र को भगवा और लाल ध्वज से पाट दिया गया है।
यहां आकर मोदी क्या संदेश देंगे, इस पर पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की नजर है। दुनिया भर में राम भक्त इस अद्भुत बेला का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दुनियां भर में लोग आज पीएम मोदी के संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राममंदिर का शिलान्यास पूरे विश्व के लिए एक अखंड और विकसित हिदुस्तान की नींव डालेगा। भारत पूरी दुनिया में विश्व गुरु बनकर सामने आयेगा।
प्रत्येक अतिथि को चाँदी का सिक्का भेंट में दिया जाएगा।
‘भूमि पूजन’ समारोह में आमंत्रित हर अतिथि को प्रसाद के रूप में चांदी का एक सिक्का भेंट किया जाएगा।चांदी के सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान हैं और दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह है।अतिथियों को ‘लड्डू’ का डिब्बा और राम दरबार की तस्वीर भी दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, 5 अगस्त को अयोध्या के निवासियों और अन्य लोगों को ‘रघुपति लड्डू’ कहे जाने वाले 1.25 लाख से अधिक लड्डू बांटे जाएंगे।
अयोध्या में सबसे पहले हनुमान गढ़ी जाकर दर्शन करेंगे मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आज ‘भूमिपूजन’ के लिए अयोध्या आएंगे, तो सबसे पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। हनुमान गढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत राजू दास के अनुसार, ” ‘भूमिपूजन’ के लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर में लगभग सात मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगे। उनके लिए यहां एक विशेष पूजा की व्यवस्था की गई है। ‘भूमिपूजन’ अनुष्ठान वास्तव में 4 अगस्त से हनुमान गढ़ी में प्रारंभ हो चुका है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले, भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और रक्षा का आशीर्वाद मांगना चाहिए.” अयोध्या आने वाला हर भक्त पहले हनुमान गढ़ी आकर हनुमान जी के दर्शन करता है।

राजीव बिरथरे की रिपोर्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button