जैसे-जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 की स्वच्छ रैंकिंग का निर्णय आने का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे ही नगर परिषद में स्वच्छता को लेकर नगर में आमजन को स्वच्छता अपनाने के लिए जन जागरूकता अभियान को गति दे दी है। इसी क्रम में बुधवार की रात्रि सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे को नगर के कुछ दुकानदारों द्वारा बार-बार निवेदन और समझाइश देने के बाद भी दुकानों के बाहर कचरा फैला हुआ मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की साथ ही दुकानदारों पर अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए अब टीमों के आने का सिलसिला नगर में शुरू हो गया है। इसी के चलते बुधवार की देर रात्रि लगभग 9:00 बजे मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे भितरवार नगर परिषद के स्वच्छता अभियान में जुटे अमले के साथ नगर की रात्रि कालीन साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले तो इस दौरान नगर के कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन ना रखते हुए खुले में कचरा फेंका जा रहा था। जिस पर उन्होंने उपस्थित स्वच्छता अमले को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मौके पर खड़े होकर नगर के डेढ़ दर्जन दुकानदारों पर स्पॉट फाइन के रूप में 100 रुपए प्रति दुकानदार वसूला गया।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद द्वारा निरंतर लोगों को खुले में कचरा ना फेंकने और घरों और घर के आस-पास स्वच्छ एवं स्वस्थ माहौल बनाने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। उसके बावजूद भी कई लोगों की दिनचर्या में बदलाव ना आने पर नगर परिषद ने अब ऐसे दुकानदार और घरों से कचरा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है। जिसके चलते अब अर्थदंड की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस संबंध में श्री दुबे ने बताया कि अगर अर्थदंड की कार्रवाई के बाद भी कचरा फैलाते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दौरान श्री दुबे के साथ सफाई निरीक्षक केशव सिंह यादव, सफाई दरोगा विनोद खटीक, चंद्रकांत यादव, स्वच्छता नोडल अधिकारी कमलेश कुशवाह, रजत दुबे, अमित ओझा, महेश वाल्मीकि, आशीष जैन, दलवीर सिंह, बादाम सिंह सहित अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से साथ में शामिल थे।