भितरवार. दो दिन के अंदर 50 कि. मी. परिधि में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर घटना स्थल के आसपास का नक्शा और चार्ट बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर के बीचों बीच सेंधमारी कर जेवरात चोरी करने बालों को जल्द गिफ्तार करने जांच में तेजी लाएं, इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें यह निर्देश चोरी की वारदात से पीड़ित ज्वेलर्स की दुकान पर पहुँचे जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अधिनस्तो को दिए। पांच दिन पूर्व नगर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले मेन तिराहे पर स्थित गौरव ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर की गई लाखों के जेवरात की चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर जल्द हिरासत में हों इसके लिए शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी दोपहर 2 बजे घटना स्थल की जांच करने के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर पहुँचे। जहां पूछताछ के दौरान पीड़ित ज्वेलर्स गौरव सोनी ने एसपी श्री सांघी को बताया कि साहब इससे पहले हमारे ऊपर वर्ष 2015 में दिनदहाड़े लुटेरों का कहर टूटा था। कट्टे की नोंक पर लुटेरे वारदात कर गए थे। एक बार फिर हुई चोरी से हम बर्बाद हो गए हैं।
पीड़ित की ऐसी व्यथा सुनने के बाद एसपी ने चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देते हुए पीड़ित ज्वेलर्स के साथ वारदात स्थल दुकान एवं मकान का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने उपस्थित एसडीओपी अभिनव बारंगे,थाना प्रभारी के पी यादव से नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के सम्बंध में आवश्यक जानकारी मांगी। जिस पर उन्हें बताया गया कि नगर में लगे लगभग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों की जांच हो चुकी है। ऐसी बात सुन पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने निर्देशित करते हुए एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से कहा कि 50 कि मी परिधि में विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच दो दिवस में कराएं। क्योंकि निश्चित समयावधि में सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग अपने आप विलुप्त हो जाती है। वहीं इस दौरान स्थानीय पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस को वारदात का खुलासा करने में जल्द सफलता नहीं मिली तो जिले से विशेष टीम गठित कर चोरी की वारदात की जांच करने भेजी जाएगी।
थाने पहुँचकर देखा रिकार्ड , दिए कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश ज्वेलर्स गौरव सोनी की दुकान का निरीक्षण करने के उपरांंत जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी पुलिस थाने पहुँचे। जहां उन्होंने एसडीओपी अभिनव बारंगे और थाना प्रभारी के पी यादव से कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी मांगी। और हुए अपराधों का लेखा जोखा देखने के लिए रिकॉर्ड की जांच की। इस दौरान उन्होने जिम्मेदार अधिनस्तो से कड़े शब्दों में कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करें। कानून व्यवस्था बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।