आस्थाखबर

पथरिया: संगीतमय भागवत कथा को आयोजन,कलश यात्रा में शामिल भये सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु

पथरिया के वार्ड नम्बर 13 के महाकाली मुहल्ला में आज से संगीतमय भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसके पहले दिन महाकाली मुहल्ला से कलश यात्रा ला शुभारम्भ किया गया कलश यात्रा तहसील रोड पर रामकुटी तक पहुची। जिसमे कलश यात्रा में महिलाओं सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया। इस संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन पंडित हिमालय पाण्ड्य महाराज द्वारा किया जा रहा है।

कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ः भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर निकली कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। गाजे बाजे की धून पर लाेग भजनाें पर नृत्य करते हुए श्रद्धालु पूरी तरह मस्त थे। भागवत कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है साथ ही काेविड नियमाें का भी पालन किया जा रहा है।

माता पिता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है

कथा शुभारंभ के पहले दिन पंडित हिमालय महाराज जी ने कहा कि माता-पिता की सेवा दुनिया में सबसे बड़ी सेवा है। बच्चे बड़े होकर दुनिया की मोहमाया में अपने बुजुर्ग माता-पिता को अकेला छोड़ देते हंै। महाराज जी ने भागवत कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि परमात्मा सभी दुखों को दूर करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से व्यक्ति के सारे पाप दूर होते हैं व कथा करवाने वालों को दुनिया का हर कष्ट सहने की ताकत प्राप्त होती है। चिंता व्यक्ति को नष्ट करती है।

गरीबों की सेवा करने से कष्ट दूर होते हैं

पं.हिमाचल महाराज जी ने कहा कि गरीब लोगों की सेवा करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर होते हैं व आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस घी, चावल एवं गेहूं से हम अपना भोजन तैयार कर ग्रहण करते हैं, उसी गुणवत्ता वाली सामग्री से भगवान को भोग लगाना चाहिए।

✍️गगन सेन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button