तहसील गरौठा के अंतर्गत जसवंतपुरा गांव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण का आज तृतीय दिवस रहा जिसमें पंडिता राधिका शास्त्री ने आज तृतीय दिवस में भगवान शंकर जी की बारात का अपने मधुर वाणी से ग्राम वासियों को रसपान कराया कथा के आयोजन के तृतीय दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी जंग बहादुर सिंह यादव बिरोना का पारीछत चंद्रपाल यादव के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वही मुख्य अतिथि जंग बहादुर सिंह यादव ने कहा कहा की भगवान शिवजी की बारात की आज के युग में सभी को सीख लेनी चाहिए की आपस में भाईचारा बनाए रखें एवं जात पात का भेदभाव ना रखें मुख्य अतिथि के साथ रह रहे । बिरौना प्रधान रामाधार यादव, गौरी शंकर तिवारी तथा ग्राम के संभ्रांत व्यक्ति रवि यादव, जय सिंह यादव, ब्रज गोपाल जयसवाल दीपू यादव बिहारी सेन सुनील, यादव ब्रजकिशोर पाल, भूपेंद्र नापित, परशुराम अग्रवाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी व क्षेत्र वासी मौजूद रहे