मोहंद्रा- क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान दानदाई में आज से आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ महोत्सव की कलश यात्रा आज सिमरिया के जगदीश स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर दोपहर बाद दानदाई मंदिर पहुंची ! कलश यात्रा में हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर धर्म लाभ अर्जित किया !सिमरिया, चङरा, दनवारा, पड़रिया व मोहन्द्रा गांव में ग्रामीणों द्वारा अठारह पुराण के ऊपर पुष्प वर्षा व पूजन अर्चन किया गया ! कई जगह चाय पानी नाश्ते का इंतजाम भी स्थानीय लोगों द्वारा किया गया ! सिमरिया से लेकर दानदाई तक यातायात में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए थाना प्रभारी सिमरिया सुरेंद्र द्विवेदी हमराही बल के साथ यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद संभाले रहे ! शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र द्विवेदी क्षेत्र भर के प्रतिष्ठित लोग, बनारस व चित्रकूट से आए साधु संत, इलाके भर की पंचायतों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शासकीय कर्मचारी, ग्रामीण व स्थानीय मीडिया कर्मी उपस्थित रहे