मोहन्द्रा- मोहदरांचल के प्रसिद्व दानदाई मैया के स्थान में 04 मार्च से प्रारंभ हो रही श्रीमद् भागवत् पुराण साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ महोत्सव की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है। दानदाई में आयोजित हो रहे विशाल आध्यात्मिक ज्ञानयज्ञ को लेकर क्षेत्रभर में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है। श्रीमद् भागवत के दौरान ही यहां अष्टादश पुराण व महाविष्णु यज्ञ का आयोजन होगा। 04 मार्च को सुबह 10 बजे सिमरिया के जगदीश स्वामी मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत होगी। इस दौरान शोभायात्रा मोहंद्रा बस स्टैंड से जनकपुर होते हुये दानदाई में समाप्त होगी। तहसीलदार सिमरिया रविशंकर शुक्ला के विशेष प्रयासों से आयोजित हो रहे इस धार्मिक महायज्ञ को सफल बनाने की तैयारियां एक माह पहले से प्रारंभ हो चुकी थी। रविवार दोपहर हिंदू रीति रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चर के बीच कथा स्थल में सैकड़ो लोगों ने जवा पूजन में हिस्सा लिया। कथा ब्यास रामदुलारे पाठक के श्रीमुख से आयोजित हो रही भागवत् पुराण का समापन 12 मार्च को होगा। इसी दिन पूर्णाहूति और भंडारे के कार्यक्रम में क्षेत्रभर के हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित करेंगें।