आस्थाखबर

मऊरानीपुर: गृहस्थी में फंसे हुए जीवों के कल्याण के लिए भगवान श्री कृष्ण जी महाराज लीला ही सार संग्रह है

मऊरानीपुर। गृहस्थी में फंसे हुए जीवों के कल्याण के लिए भगवान श्री कृष्ण जी महाराज लीला ही सार संग्रह है।भगवान के कार्य के लिए आजीविका भी छोड़नी पड़ी तो छोड़ देना चाहिए उक्त उद्गार ग्राम घाटकोटरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन आचार्य दिव्यांग भूषण बादल ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि कुछ गोपियाँ अपने अपने परिवार के सेवाकाल में लगी थी जैसे ही उन्होंने भगवान की बांसुरी की आवाज सुनी वह अपने कार्य छोड़कर भगवान श्री कृष्ण के पास चल दी । महारास लीला के दौरान मां बेटी बाई पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने श्री कृष्ण की महारास लीला की प्रस्तुति कर मनोहरी झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में ब्रज की होली के प्रसंग में फूलों की वर्षा की गई महिलाओं व भक्त जनों ने एक दूसरे को पुष्प वर्षा कर होली मनाई श्री कृष्ण एवं रुक्मणी विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ । श्री कृष्ण की घोड़े पर सजी बारात आई जिसे मंगल कलश सजाएं सुविधा अंकित राय,पूजा रविंद्र राय,सरिता राजकुमार राय ने स्वागत किया यजमान पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत मीरा विष्णु राय ने किया एवं रुक्मणी जी का कन्यादान किया। भागवत की आरती संध्या आनंद राय,रामस्वरूप राय,डॉ मुकेश तिवारी,सीमा राजकुमारी राय,ने की पार्थिव शिवलिंग का पूजन और उर्मिला विनोद राय,रती राजाराम राय,जय प्रकाश राय ने किया ।

पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, हेमंत गुप्ता,अमर सिंह प्रधान जवान,राजीव गुप्ता,कुसुम शिवराम राय ,प्रेमवती मनचंद राय,भीकम सिंह, गुलाब सिंह,दुर्गे सिंह, रामशरण बादल कदौरा,प्रेम नारायण तिवारी,रघुराज सोलंकी,चतुर्भुज कुशवाहा,सीमा अखिलेश राय, नन्ने राजा विरगुआ,संतोष ,दीपू मुखिया,मुकेश सेन,मुन्ना लाल यादव,कुन्नू रैकवार, मोनू राय,अक्की राय चकारा, सोभरन सिंह झाकरी, कल्लू बाबूजी,अनु पांचाल,सोनू राय,वैभव राय,पीयूष राय,सागर राय, राशि राय, साक्षी राय, प्रियंका राय, देवीदीन,आशीष कुशवाहा,राजू पांचाल,हरदयाल सिंह विवेक महेंद्र राजपूत शोभित पुरवार आदि उपस्थित रहे।

✍️राजीव दीक्षित

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button