मधुमखियों के हमले का पुलिस महकमे में बरपा कहर, दो सीओ, तीन थानाध्यक्ष, समेत कई पुलिस कर्मी हमले में हुए घायल, मधुमक्खियों के हमले में कई स्थानीय लोग भी हुए घायल। शव का दाह संस्कार कराने पहुंची थी पुलिस, श्मसान घाट में लगा था मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता। बामुश्ककील भागकर पुलिस और स्थानीय लोगो ने बचाई जान। चिरगाँव थाना क्षेत्र का मामला