महोबा: समूहों में जुड़कर आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़े महिलाऐं-दिलाशा सौरभ तिवारी
महोबा- महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से जिला नगरीय विकास अभिकरण के सहयोग से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने लगभग एक सैकड़ा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह गठित कर प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार अपनाने का मार्ग प्रशस्त किया।
बुधवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित भव्य बैठक में जिला नगरीय विकास अभिकरण के शहरी मिशन प्रबंधक जितेन्द्र त्रिपाठी ने उपस्थित लगभग एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप डूडा विभाग प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं रोजगारपरक बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम यथाः- सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन कोर्स, कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वउत्पाद जैसे दलिया, चिप्स, पापड़, अचार आदि बनाकर अपने ब्रांण्ड को बाजार में विक्रय कर सकते हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि महिला समूह में 10 से 20 महिलाऐं जुड़कर अपना कार्य प्रारम्भ कर सकती हैं, जिसके लिए समूहों को तीन से छः माह बाद दस हजार रूपये का रिवाल्विंग फंण्ड प्रदान कर समूहों का संचालन प्रारम्भ कराया जाता है तथा बैंक द्वारा सी0सी0एल0(कैश क्रेडिट लिमिट) एवं अनुदान आधारित ऋण के माध्यम से समूहों के द्वारा शुरू किये गये स्वरोजगार को प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही शहरी क्षेत्र के रेहड़ी, पटरी, ठेला, खोंमचा लगाकर जीवन यापन करने वाले छोटे दुकानदारों को प्रथम ऋण दस हजार रूपये पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत एक वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया गया है तथा द्वितीय ऋण एक वर्ष उपरान्त बीस हजार रूपये दिया जा रहा है। उक्त योजना के लाभ हेतु पात्र अभ्यर्थी किसी भी जनसेवा केन्द्र अथवा नगर पालिका परिषद महोबा के माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में महारानी मुकुन्द सेवा समिति के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य महिलाऐं उपस्थित रहीं।