खबर
झाँसी: रंजिश के चलते युवक के संगे मारपीट, कैमरा में कैद भई तस्वीरे
झाँसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की कुछ लोगो द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग की।
मामला झाँसी के नवाबाद थाना क्षेत्र पिछोर गुमनाबारा के रहने वाले बाल किशुन पुत्र रामनाथ प्रजापति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत 19 दिसम्बर को शाम 5 बजे जब वह राशन की दुकान पर गया तो इसी दौरान कुछ लोग एक राय होकर आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। उक्त पुरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।