सागर: मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, 44 मवेशियों की मौत
सागर- रहली रोड के कडता के पास की घटना
सागर रहली रोड के कड़ता के पास बीती रात 1 बजे गौवंश से भरा ट्रक पलट गया जिसमें 44 गौवंश मृत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है ट्रक द्वारा पशुओं का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था, नंबर और ट्रक पर लिखी जानकारी के अनुसार ट्रक इंदौर पासिंग का है। ट्रक ड्राइवर सहित सहयोगी स्टाफ भाग गया है। पुलिस ने मौके से ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन गौवंश अभी भी वही रोड के साइड में पड़े है। 3 गाय जीवित है, जिन्हें अयोध्या गौधाम पटना की टीम देख रही है।
✍️सौरभ कटारे की रिपोर्ट