उत्पीडि़त लोगों को न्याय दिलाने की महत्वपूर्ण कड़ी है अधिवक्ता : श्रीप्रकाश चौबे
अधिवक्ताओं के हितार्थ किये जायेंगे कार्य : ओमप्रकाश घोष
बार एसोशियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हुआ सम्मान
ग्राम गौना के लोगों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित
ललितपुर। हाल ही में संपन्न हुये जिला बार एसोशियेशन के वार्षिक चुनाव में प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये ओमप्रकाश घोष का रविवार को उनके पैतृक गांव गौना में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान एक समारोह आयोजित कर किया गया। इस दौरान बार एसोशियेशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा वर्तमान पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों द्वारा किये गये स्वागत सम्मान से सभी हर्षित हुये।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बार एसोशियेशन अध्यक्ष श्रीप्रकाश चौबे ने कहा कि इस वर्ष हुये एसोशियेशन के चुनाव में ओमप्रकाश घोष जी द्वारा एक बड़े अन्तर से जीत दर्ज कर इतिहास रचा दिया। पूर्व में होने वाले चुनावों में हार-जीत का फासला कम मतों का ही होता था, लेकिन अपने सरल और सौम्य व्यवहार के कारण इन्होंने एक बड़े अन्तर से जीत दर्ज की। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पूरी कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करते हुये शोषित, पीडि़त व गरीब वर्ग के वादकारियों की पैरवी कर न्यायालय से इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्य करें। इस दौरान जिला बार एसोशियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अधिवक्ताओं ने उन्हें अपना अमूल्य मत देकर उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, वह उसे शत-प्रतिशत निर्वाह्न करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं पर अत्याचार न होने, उनका उत्पीडऩ न हो इसके लिए बार एसोशियेशन पूर्व की भांति आगे भी एकजुट होकर रहेगी। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि न्यायिक कार्य में आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत अवश्य करायें, ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इसके अलावा शासन से अधिवक्ता हित में संचालित योजनाओं का लाभ सभी अधिवक्ताओं को मिल सके इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लगातार सम्पर्क में रहकर मांग उठाते रहेंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में महामंत्री शंकरलाल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन झब्बू, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास, छोटेलाल कुशवाहा के साथ श्रीबल्लभ करौलिया, शरद चौबे, अंकित जैन बंटी, मुकेश कटारे, राजेश पाठक, गोविन्द नारायण गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, स्वतंत्र व्यास, अनुराग सिंह लकी, अशोक कुमार, रामजी सिरौठिया सतौरा, प्रभाकर त्रिपाठी, मुकेश करमरा, शशिकान्त राजपूत, आशीष साहू, ग्राम प्रधान गौना प्रतिनिधि सोनू बुन्देला, नाराहट प्रधान दिलीप सोनी, जमौरा प्रधान हरीसिंह, सरदार सिंह, जगदीश पटेल, पदम पटेल, सुरेश सिंह घोष, राजपाल सिंह घोष, मोहित, ज्ञानसिंह निरंजन, साकेत भौंड़ेले, आशीष जैन, अमित सिंह घोष, बृजेश पटैरिया, राजेश सिंह, प्रतिपाल सिंह, संजय सिंह, निमेश घोष, राघवेन्द्र गुप्ता, सीताराम पटेल, फूलसिंह विश्वकर्मा, भजन कुशवाहा, रमेश नामदेव, देशराज निरंजन, भरत पटेल, लक्ष्मन सिंह, मलखान सिंह बुन्देला, प्रसन्न कौशिक, दर्शन यादव, राहुल, रोहित, गौरव, उत्कर्ष, दीपक, कंछेदीलाल पटेल, महिपाल सिंह, आशीष जैन के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।