योग से शरीर, मन और भावनाओं का संतुलन, किया जागरुक
बरुआसागर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक मुकेश कुमार रायजादा की अध्यक्षता में योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों तथा छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योग को छात्र जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों हेतु योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता ‘योग से समृद्ध जीवन की ओर’ थीम पर आयोजित की गई। जिसमे जनपद के समस्त विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन के अवसर पर डायट प्रवक्ता सुनील कुमार साहू द्वारा योग पर प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य में कहा गया कि योग शरीर मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक सशक्त माध्यम है। योग द्वारा ही अच्छी आदतें, बेहतर स्वास्थ, अनुशासन, एवं नैतिकता के बीज रोपित किए जा सकते हैं। प्रतिभागियों द्वारा अनेकों प्रकार के आसन व प्राणायाम त्रिकोणासन, गरुणासन, नटराजन आसन, अर्ध मत्स्येंद्र आसन, गौमुख आसन, कपाल भाती, अनुलोम विलोम, उदगीथ, उज्जायी योग प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष शिक्षक एवं एक महिला शिक्षक का चयन करके राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ भेजा जाएगा एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिनांक 21जून 2022 को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। योगाभ्यास प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु समिति का गठन किया गया जिसमे डायट के प्रवक्ता सुनील कुमार साहू, विजेता राठौर,अरुण कुमार, डा निर्मल शर्मा गायत्री शक्ति पीठ झांसी, भानु प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक, किरण श्रीवास्तव आदि नामित रहे।