शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू वृन्दावन शर्मा आत्महत्या मामले में पूर्व डीईओ अजय कटियार की विशेष याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। अब कटियार की गिरफ्तारी होना तय हो गया है।
उल्लेखनीय है कि डीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू वृन्दावन शर्मा ने कुछ माह पूर्व अपने निलंबन काल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बाबू की आत्महत्या मामले में उसके सुसाइड नोट के आधार पर डीईओ अजय कटियार सहित सचिन अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता व नरेंद्र सेंगर के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद डीईओ कटियार व सचिन अग्रवाल ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई जो खारिज हो गयी। हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद डीईओ ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को भी खारिज कर दिया। कोर्ट ने आत्म समर्पण अथवा गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। आदेश की कॉपी एसपी को भी भेजी गई है।एसे में अब तत्कालीन डीईओ कटियार के साथ साथ सभी बाबूओं का जेल जाना तय है …अब देखना होगा कि ये सभी खुद हाजिर होते हैं या पुलिस उन्हें दबिश देकर गिरफ्तार करेगी