ललितपुर। तृतीय राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप विजेता बच्चों का जीजीआईसी में एक समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। पानीपत (हरियाणा) में 12 से 14 दिसम्बर 2020 को आयोजित तृतीय नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियन शिप में जनपद ललितपुर के बैडमिन्टन खिलाडिय़ों द्वारा आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलगांना, पंजाब, हरियाणा से जीत हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर जीजीआईसी में एक सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्या पूनम मलिक एवं रईस अहमद अध्यक्ष जिला अभिभावक संघ बच्चो को अपनी ओर से शील्ड/गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोच मो.जमील, व्यायाम शिक्षिका अर्चना रैकवार, विद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहीं। तृतीय नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 20 के लिये उत्तर प्रदेश की टीम में जीजीआईसी की चार बालिका रश्मि चौरसिया, मनतसा खान, आलिया खान, अर्शिका खान द्वारा भाग लिया, लेकिन मनतसा खान व अर्शिका खान का ही उ.प्र.की टीम में चयन हुआ और यह पानीपत (हरियाणा) में प्रतिभाग करने गयी और वहां पर इन्होने आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली की बालिकाओं को परास्त करके फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में यह दोनो बालिकाये पहुंची और आपस में ही मैच खेलने पड़े। अन्य बालिकाओं में नेहरू महाविद्यालय की छात्रा सुरभि पटेल ओपन बालिका वर्ग में विजेता रही, नेहरू महाविद्यालय की छात्रा आरती कुशवाहा अन्डर -19 में विजेता रही। केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा मानसी यादव बालिका अन्डर -17 में विजेता रही एवं एसडीएस कानवेन्ट की छात्रा अहल जहीर उप विजेता रही। जीजीआईसी की दो छात्रायें, बालिका अन्डर-14 आयु वर्ग में मनतसा खान विजेता और अर्शिका खान उपविजेता रही। छात्रओं के साथ जनपद की अन्य विजेता व उप विजेता सभी बालिकाओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने विजेता छात्राओं से प्रेरणा लेने और पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी कैरियर बनाने जैसे टिप्स दिये।