खबर

पथरिया: नगर पालिका परिषद में प्रतिदिन बन रहे ज़िले में सबसे अधिक निशुल्क आयुष्मान कॉर्ड

सीएससी वीएलई प्रचल चतुर्वेदी ने बताया कि वे नगर पालिका परिषद में एवं वीएलई अजय सिंह चौहान साथ में लोकेंद्र अहिरवार प्रतिदिन वार्डों में जाकर आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से एवं वीएलई निखिल कुडेरिया, विरल जैन एवं आपरेटर रोहित सिंह चौहान और नगर के अन्य सभी सीएससी संचालक अपनी दुकानो से पात्र हितग्राहियों के निशुल्क आयुष्मान कॉर्ड बना रहे है। साथ ही नगर परिषद पथरिया⁩ सीएमओ श्री प्रेम सिंह चौहान द्वारा नगर के सारे 15 वार्ड में स्पीकर के माध्यम से आनाउसमेंट करवाने के साथ साथ नगर परिषद के कर्मचारियों को वार्डों के पात्र परिवारों की सूची के अनुसार घर घर जाकर सूचना देने के आदेश दिए है एवं समस्त कर्मचारी अपने अपने वार्डों में अच्छा काम भी कर रहे है इसके अलावा किसी वी एल ई को होने वाली छोटी बड़ी समस्या का समाधान तत्काल किया जाता है। जिससे ज़िले ने शत प्रतिशत निशुल्क आयुष्मान कॉर्ड बनाने के कलेक्टर महोदय के आदेश का सुचारु रूप से पालन करते हुए काम हो रहा है एवं नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन ज़िले में सबसे अधिक आयुष्मान कॉर्ड बनाए जा रहे है। सभी के साथ ही सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर विनय सोनी का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन बना रहता है।

✍️आफताब खान

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button