खबर
पास्को एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
मामला जालौन का है जहां पुलिस को महीनो से चकमा दे रहे पास्को एक्ट के दस हजार के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दविश देकर गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध असलाह बरामद किया गया है । जालौन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसका आज पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया की 10000 का इनामी बदमाश को पकड़ा गया है जिसके पास से एक अदद तमंचा व कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं। पकडे गए अभियुक्त अतुल पुत्र रामबाबू अहिरवार पर पहले से कई मुकदमे चल रहे है और वह कई दिनों से फरार चल रहा था, वह वांछित दस हजार का इनामिया है। उसको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है और उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।